नमस्कार देवियों और सज्जनों, आज आपके लिए बहुत बुरी खबर है क्योंकि भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई नही रहे, जी हाँ आज शाम 5:05 बजे उनका देहांत हो गया। वह पुरे देश के बहुत प्रिय थे और उनकी मृत्यु के बाद सभी बड़े नेताओं ने ट्विट कर दुःख साँझा किया तो वहीं राहुल ने भी दिल छु लेने वाली बात कही।
राहुल ने कही दिल छु लेने वाली बात:-
अटल जी के देहांत पश्चात जहाँ नरेद्र मोदी और अमित शाह ने उनके लिए कविता लिखी तो वहीं राहुल गांधी ने भी ट्विट करते हुए कहा कि ” आज भारत ने अपना एक और महान बेटा खो दिया, अटल की करोड़ो लोगों की शान थे, सभी के दिल में उनके लिए बहुत इज्जत थी और उन्हें हम हमेशा याद करेंगे”। राहुल गांधी की इस बात से पता चलता है कि उनके दिल में अटल जी के लिए बहुत समान और इज्जत है।
हम भगवान से अटल जी की आत्मा को शांति देने के लिए प्राथना करते है और उम्मीद करते है कि वो फिर से किसी रूप में लौट आये धन्यवाद जय हिन्द जय भारत।