मंगल भारत:- सीधी: स्वतंत्रता दिवस की 72 वी वर्षगांठ के अवसर पर सीधी जिले के अंतर्गत रामपुर नैकिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंस रहा मैं शासकीय प्राथमिक शाला की प्रभारी एवं माध्यमिक शाला के प्रभारी द्वारा राष्ट्र ध्ज को सम्मान तरीके से मनाया गया समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा समस्त बच्चे ग्रामीण जनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की वर्षगांठ की शुभ बेला पर शासकीय प्राथमिक शाला की पभारी द्वारा
बच्चों में देश प्रेम देश भक्ति की मिठास उनके रगों में भरी गई उनके द्वारा कहा गया कि देश प्रथम है और देश के के लिए ही हमारा जन्म हुआ है इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए शहीदों को नमन पूर्वक याद किया.