सीधी ब्यूरो राम बिहारी पांडे
मंगल भारत सीधी। संसाधनों के अभाव के बावजूद गांव के युवाओं ने खेल का प्रदर्शन कर रहे है गांव के युवाओं मे छिपी प्रतिभाओं को मदद मिल जाये तो वह दिन दूर नही जव युवा अपने गांव व परिवार का नाम देश विदेश मे रोशन करने मे पीछे रहेगा युवाओं के जज्वे को पहचानने उनमे छुपी प्रतिभाओं को तरासने सवारने की सोच राष्ट्रनायक स्वर्गीय कुवर अर्जुन सिंह में रही है उनका सपना था कि गांव समाज के अंतिम पंक्ति मे खड़े ब्यक्ति की प्रतिभाओं को पहचान कर आंगे लाया जाय उनके सपनों को साकार करने के लिये प्रयास किये जा रहे है उक्त बाते सीधी विधान सभा के बरमानी गांव मे आयोजित स्वर्गीय रामचरण सिंह स्मृत टेनिस वाल क्रिकेट प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि रहे अर्जुन विग्रेड के रीवा सम्भग के संयोजक ज्ञान सिंह चौहान ने कहा है। श्री चौहान ने कहा कि गांव युवक हर विधाओं मे प्रतिभावान है उन्हे तराशने की जरूरत है आज के युवाओं के सवसे लोक प्रिय खेलों के माध्यम से उन्हे अपने भीतर छिपे हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है वही समाज गांव जिला प्रदेश व देश मे नाम रोशन करनेका अवसर हासिल होता है लेकिन संसाधनों के अभाव के कारण वे प्रदर्शन करने सें बंचित रह जाते है
जिसकी पूर्ती शासन प्रशासन करने मे नाकाम सावित हो रहा है किन्तु युवाओं के खेल का प्रदर्शन देखकर वे खुद को रोंक नही पा रहे है वे शीघ्र ही गांव की सौ टीमों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिये खेल का आयोजन मे मदद करेगे और इसी साल होने वाले विधान सभा चुनाव मे युवाओं के प्रयासों से प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर वे अमरपुर से करवाही के बीच एक प्रदेश स्तरीय खेल मैदान का निर्माण करवाने का प्रयाश करेंगे वे स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी के गांव गरीव की मदद कर मुख्यधारा से जोडऩे के सपनों को साकार करने मे कोई कोर कसर वांकी नही रखेगें। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि रहे सतीश सिंह बाघेल ने कहा कि युवाओं की भावनाओं की कदर अर्जुन बिग्रेड के संयोजक ही कर रहे है उनके प्रयाशों से गांवों मे छिपी प्रतिभाओं मे निखार के साथ जिला व सम्भाग मे प्रदर्शन का मौका मिलेगा बरमानी व कोचिला के बीच खेला गया मैच देख कर प्रदेश व देश के खेलों की तश्वीर उभर आई है उन्होने बताया कि जल्द ही जिले वासियों को ज्ञान सिंह के सहयोग से सीधी जैसे आदिवासी वाहुल्य जिले मे पंकज उदास जैसे गजलकार व भजन के गीतों को सुनने का अवसर भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम को पीटीआई रहे आर डी सिंह ने अपने उद्वोधन मे दोनों टीमों के खेलों के प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सीधी जिले मे हर विधाओं की प्रतिभाए छिपी है वे उन प्रतिभवानों को लेकर दिल्ली तक जा चुके है। खेल का अयोजन आनंन्द सिंह शेरगांव की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसुन्दर सिंह केवट सुन्दर लाल सिंह डांक्टर चंन्दभषण विश्वकर्मा, सरपंच श्री मती मुलारा देवी पूर्व सरपंच निर्मला गोस्वामी नेपाल सिंह प्रमोद मिश्रा रोशन लाल गुप्ता कपूर चंद रंगदेव सिंह पुष्पराज सिंह राजकली मदनलाल गुप्ता सत्येन्द्र गुप्ता के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर पाडेय,दिनेश द्विवेदी श्रीपाल सिंह संजय सिंह महेन्द्र पाण्डेय राजेन्द्र सिंह सहित ग्राम पंचायत के नेताओं ने बरमानी मे आयोजित टेनिस वाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आनन्द उठाया जहां बरमानी ने बारह ओवर के मैच मे 143 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जबाव मे उतरी कोचिला की टीम महज 76 रन बना कर आउट हो गई। दोनों टीमो को नगद पुरूस्कार के साथ साथ कप देकर नवाजा गया है। मेच का मैन आ द सिरीज मनीश कुमार को दिया गया तो मैन आप द मैच भी मनीश कुमार ही रहे है।
शैला नृत्य मे सामिल हुए ज्ञान व सतीश
बरमानी गांव मे आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल समारोह के दौरान आदिवासियों ने अतिथियों के स्वागत मे शैला व करमा नृत्य का आयोजन किया था उनके प्रदर्शनों को देखकर मुख्यअतिथि ज्ञान सिंह चौहान व कांग्रेस नेता सतीश सिंह बघेल इतने अभीभूत हुए कि वे शैला नृत्य मे शिकरकत करने पहुंच गये उनका साथ देने के लिये आर डी सिंह भी सामिल हुए दोनो नेताओं के प्रदर्शनों को देखने के लिये खचाखच भरे मैदान के दर्शक भी मंच के पास पहुंच गये इस दौरान सतीश सिंह ने आदिवासियों के साथ ढोलक के थापों की धुन को सम्मलित कियें तो ज्ञान सिंह ने शैला की टांडियों से खेल का प्रदर्शन किये।
सौ टीमों के खेल का होगा प्रदर्षन
बरमानी मे आयोजित हुए खेल के प्रदर्षन को देख कर मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह इतने प्रभावित हुए हुए िक वे अपने उद्वोधन के दौरान आयोजक मंण्डल से गांव के खेल मैदान को दुरूस्त कराने के साथ साथ अंचल के सौ गांवों की टीमों का चयन करके खेल आयोजित करने का सुझाव दिये इन सौ टीमों से खेल की प्रतिभाओं का चयन करने व निखान लाने के प्रयास करने का आष्वासन देते हुए इस डेढ मांह के खेल मे होने वाले खर्च की जिम्मेवारी स्वयं लेने की घोषणां किये उनके इस अनूठे पहल की की पूरे अंचल मे प्रषंसा की जा रही है गांव की महिला सरपंच ने मुलारा देवी ने कहा कि ज्ञान सिंह ने जो गांव के प्रतिभाओं को आंगे बढ़ाने का संकल्प लिया है उस तरह के चार नेता जिले को मिल जाये तो पूरा जिला हर मामले मे प्रदेष मे नही देष मे अब्बल दर्जे पर खड़ा दिखेगा।गांव मे छिपी है प्रतिभाएं,तराशने की जरूरत -ज्ञान सिंह
स्वर्गीय रामचरण सिंह स्मृति प्रतियोगिता मे रामचरण बरमानी का कब्जा
नेताओं ने किया आदिवासियों के शैला खेल मे शिरकत बजाये ढोल
सीधी। संसाधनों के अभाव के बावजूद गांव के युवाओं ने खेल का प्रदर्शन कर रहे है गांव के युवाओं मे छिपी प्रतिभाओं को मदद मिल जाये तो वह दिन दूर नही जव युवा अपने गांव व परिवार का नाम देश विदेश मे रोशन करने मे पीछे रहेगा युवाओं के जज्वे को पहचानने उनमे छुपी प्रतिभाओं को तरासने सवारने की सोच राष्ट्रनायक स्वर्गीय कुवर अर्जुन सिंह में रही है उनका सपना था कि गांव समाज के अंतिम पंक्ति मे खड़े ब्यक्ति की प्रतिभाओं को पहचान कर आंगे लाया जाय उनके सपनों को साकार करने के लिये प्रयास किये जा रहे है उक्त बाते सीधी विधान सभा के बरमानी गांव मे आयोजित स्वर्गीय रामचरण सिंह स्मृत टेनिस वाल क्रिकेट प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि रहे अर्जुन विग्रेड के रीवा सम्भग के संयोजक ज्ञान सिंह चौहान ने कहा है। श्री चौहान ने कहा कि गांव युवक हर विधाओं मे प्रतिभावान है उन्हे तराशने की जरूरत है आज के युवाओं के सवसे लोक प्रिय खेलों के माध्यम से उन्हे अपने भीतर छिपे हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है वही समाज गांव जिला प्रदेश व देश मे नाम रोशन करनेका अवसर हासिल होता है लेकिन संसाधनों के अभाव के कारण वे प्रदर्शन करने सें बंचित रह जाते है जिसकी पूर्ती शासन प्रशासन करने मे नाकाम सावित हो रहा है किन्तु युवाओं के खेल का प्रदर्शन देखकर वे खुद को रोंक नही पा रहे है वे शीघ्र ही गांव की सौ टीमों को अपने हुनर को प्रदर्शित करने के लिये खेल का आयोजन मे मदद करेगे और इसी साल होने वाले विधान सभा चुनाव मे युवाओं के प्रयासों से प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर वे अमरपुर से करवाही के बीच एक प्रदेश स्तरीय खेल मैदान का निर्माण करवाने का प्रयाश करेंगे वे स्वर्गीय अर्जुन सिंह जी के गांव गरीव की मदद कर मुख्यधारा से जोडऩे के सपनों को साकार करने मे कोई कोर कसर वांकी नही रखेगें। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि रहे सतीश सिंह बाघेल ने कहा कि युवाओं की भावनाओं की कदर अर्जुन बिग्रेड के संयोजक ही कर रहे है उनके प्रयाशों से गांवों मे छिपी प्रतिभाओं मे निखार के साथ जिला व सम्भाग मे प्रदर्शन का मौका मिलेगा बरमानी व कोचिला के बीच खेला गया मैच देख कर प्रदेश व देश के खेलों की तश्वीर उभर आई है उन्होने बताया कि जल्द ही जिले वासियों को ज्ञान सिंह के सहयोग से सीधी जैसे आदिवासी वाहुल्य जिले मे पंकज उदास जैसे गजलकार व भजन के गीतों को सुनने का अवसर भी प्राप्त होगा। कार्यक्रम को पीटीआई रहे आर डी सिंह ने अपने उद्वोधन मे दोनों टीमों के खेलों के प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सीधी जिले मे हर विधाओं की प्रतिभाए छिपी है वे उन प्रतिभवानों को लेकर दिल्ली तक जा चुके है। खेल का अयोजन आनंन्द सिंह शेरगांव की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामसुन्दर सिंह केवट सुन्दर लाल सिंह डांक्टर चंन्दभषण विश्वकर्मा, सरपंच श्री मती मुलारा देवी पूर्व सरपंच निर्मला गोस्वामी नेपाल सिंह प्रमोद मिश्रा रोशन लाल गुप्ता कपूर चंद रंगदेव सिंह पुष्पराज सिंह राजकली मदनलाल गुप्ता सत्येन्द्र गुप्ता के अलावा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दयाशंकर पाडेय,दिनेश द्विवेदी श्रीपाल सिंह संजय सिंह महेन्द्र पाण्डेय राजेन्द्र सिंह सहित ग्राम पंचायत के नेताओं ने बरमानी मे आयोजित टेनिस वाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आनन्द उठाया जहां बरमानी ने बारह ओवर के मैच मे 143 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसके जबाव मे उतरी कोचिला की टीम महज 76 रन बना कर आउट हो गई। दोनों टीमो को नगद पुरूस्कार के साथ साथ कप देकर नवाजा गया है। मेच का मैन आ द सिरीज मनीश कुमार को दिया गया तो मैन आप द मैच भी मनीश कुमार ही रहे है।
शैला नृत्य मे सामिल हुए ज्ञान व सतीश
बरमानी गांव मे आयोजित क्रिकेट मैच के फाइनल समारोह के दौरान आदिवासियों ने अतिथियों के स्वागत मे शैला व करमा नृत्य का आयोजन किया था उनके प्रदर्शनों को देखकर मुख्यअतिथि ज्ञान सिंह चौहान व कांग्रेस नेता सतीश सिंह बघेल इतने अभीभूत हुए कि वे शैला नृत्य मे शिकरकत करने पहुंच गये उनका साथ देने के लिये आर डी सिंह भी सामिल हुए दोनो नेताओं के प्रदर्शनों को देखने के लिये खचाखच भरे मैदान के दर्शक भी मंच के पास पहुंच गये इस दौरान सतीश सिंह ने आदिवासियों के साथ ढोलक के थापों की धुन को सम्मलित कियें तो ज्ञान सिंह ने शैला की टांडियों से खेल का प्रदर्शन किये।
सौ टीमों के खेल का होगा प्रदर्षन
बरमानी मे आयोजित हुए खेल के प्रदर्षन को देख कर मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह इतने प्रभावित हुए हुए िक वे अपने उद्वोधन के दौरान आयोजक मंण्डल से गांव के खेल मैदान को दुरूस्त कराने के साथ साथ अंचल के सौ गांवों की टीमों का चयन करके खेल आयोजित करने का सुझाव दिये इन सौ टीमों से खेल की प्रतिभाओं का चयन करने व निखान लाने के प्रयास करने का आष्वासन देते हुए इस डेढ मांह के खेल मे होने वाले खर्च की जिम्मेवारी स्वयं लेने की घोषणां किये उनके इस अनूठे पहल की की पूरे अंचल मे प्रषंसा की जा रही है गांव की महिला सरपंच ने मुलारा देवी ने कहा कि ज्ञान सिंह ने जो गांव के प्रतिभाओं को आंगे बढ़ाने का संकल्प लिया है उस तरह के चार नेता जिले को मिल जाये तो पूरा जिला हर मामले मे प्रदेष मे नही देष मे अब्बल दर्जे पर खड़ा दिखेगा।