सीएम हेल्फलाइन की शिकायत धूल खा रही,नगर परिषद रामपुर नैकिन में.
नगर परिषद रामपुर नैकिन में सीएम हेल्फलाइन की सैकड़ों शिकायते बिना संतुष्टि के आधार पर निराकृत कर दिया जाता है जिसके चलते बाद में शिकायतकर्ता के पास हाथ मलने के सिवाय कुछ शेष नही रहता मालुम हो कि नगरीय प्रशासन के खिलाफ (1) शिकायत क्रमांक 20591458 दिनांक 13/01/2023 (2)20551580दिनांक 10/01/2023(3)20551270 दिनांक 10/01/2023 इसी तरह से अनेक शिकायते सीएम हेल्फलाइन के जरिये शिकायतकर्ताओ व्दारा दर्ज करवाई गयी परन्तु कैई महीने बीत जाते हैं लेकिन उन दर्ज शिकायतो पर संतुष्ति के साथ निराकरण नही किया जाता जिससे आमजन को सीएम हेल्फलाइन जैसी जन-कल्याणकारी सुविधा से अब विश्वास दिन ब दिन उठता जा रहा है।ऐसे मे सीएम हेल्फलाइन जैसी योजना को बंद कर देनी चाहिए ताकि आमजनो का समय और पैसा दोनों बर्बाद होने से बचाया जा सके वही अधिकांश शिकायतो का नगर परिषद रामपुर नैकिन अधिकारी व चापलूस कर्मचारी अन्य सहित मिलकर नजायज दवाब बनाकर एवं धमकी आदि जैसे शब्दों का भय दिखाकर सीएम हेल्फलाइन की शिकायतों को बिना संतोषजनक निराकृत किए ही बंद करा दिया जाता है जिसके चलते आमजनों को पूरा न्याय नही मिल पाता और हाथ निराशा ही मिलती है तब ऐसे मे नगर परिषद अधिकारी,कर्मचारी अन्य डींगे मारते फिरते है कि सीएम हेल्फलाइन पर दर्ज शिकायतों से हमारा कुछ उखड़ने वाला नही है इस तरह की धमकी शिकायतकर्ता को फोन लगाकर खुलेआम देते है और बात सही भी है क्योंकि लोकतंत्र में अफ़सर शाही हावी है इनके लिए नियम कानून सब अब्बा की जागीर है। उक्त लेख के जरिये सीधी कलेक्टर से गुहार है मामले की गंभीरता को ध्यान रख सीएम हेल्फलाइन में दर्ज शिकायतो का समय-सीमा के भीतर निराकृत करने हेतु निर्देशित करे।