नशीली कफ सिरप की खेप पकडाई.सीधी.

मंगल भारत सीधी चुरहट. पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा


चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉक्टर रविंद्र वर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चुरहट पुष्पेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में चौकी मोहनिया प्रभारी सुनील पांडे थाना चुरहट पुलिस के द्वारा 210 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त की गई.
आज दिनांक मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश से दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में चार व्यक्ति मादक पदार्थ नशीली कब सिर्फ लेकर गहरवार ढाबा के पास ग्राम बरखारा NH 39के किनारे अवैध रूप बिक्री करने हेतु आ रहे हैं जो मुख्य भारी सूचना पर कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुनील पांडे ने तत्काल टीम के साथ रवाना हुए जो मौके में पहुंचकर मुखबिर सूचना की तहदीद कराई जाने पर चार व्यक्ति सूरज हिला पिता रामलाल हिला उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक एक अंबेडकर नगर कोराव राजाभारतीय पिता राकेश भारतीय उम्र 19 वर्ष निवासी प्रदा थाना करथाना जिला प्रयागराज के कब्जे से 110 सीसी नशीली कफ सिरप विंड्रैक्स एवं एक मोटरसाइकिल तथा संजय हिला पिता राधेश्याम हिला उम्र 26 वर्ष निवासी बड़ोखर थाना कोराव जिला प्रयागराज एवं सूरज कुमार भारतीय पिता राम मूरत भारतीय उम्र 26 वर्ष ग्राम बरदाहा थाना करछना जिला प्रयागराज के पास 100cc नशीली कब सिर्फ विन्रेक्स एवं एक मोटर साइकिल जप्त कर सभी कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए अपराध 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट का कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक सुनील पांडे प्रधान आरक्षक कमलभान सिंह, नवीन द्विवेदी ,संजीव सिंह, सत्येंद्र सिंह ,सैनिक सुभाष पांडे, वाहन चालक छोटेलाल का योगदान रहा.