वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले जाएंगे जेल: आलोक

वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वाले जाएंगे जेल : आलोक

सांसद आलोक शर्मा ने वक्फ संपत्तियों पर आए नए बिल को लेकर सख्त रुख अपनाया है। सांसद शर्मा ने कहा कि चच्चा, मम्मा, पहलवान जैसे बड़े लोगों ने वक्फ की जमीनों पर अतिक्रमण किया है, या गलत इनायत हिब्बेनामे बनाकर जमीन कहीं की, रजिस्ट्री कहीं की और निर्माण कहीं और किया है तो अब उनका खेल खत्म होगा। जिन्होंने भी इंक्रोचमेंट किया है, वे सब जेल जाएंगे। आलोक शर्मा ने वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे और भ्रष्टाचार के बड़े खेल को खत्म करने की बात कही है। शर्मा ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है। यह कानून मुस्लिम समाज के गरीबों और बहनों को न्याय दिलाने के लिए बनाया गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून के बाद अब वक्फ कानून के जरिए इस दिशा में एक और कदम उठाया है। शर्मा ने कांग्रेस के कुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने वक्फ कमेटी के जरिए जमीनों पर अतिक्रमण किया और उन्हें किराए पर चलाया। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में ऐसे नेताओं के नाम सामने आएंगे।

कलेक्टर के घर में विवाद, एसपी पुलिस बल के साथ बंगले पर पहुंचे
उज्जैन कलेक्टर, नीरज कुमार सिंह के घर पर शनिवार को अचानक पुलिस पहुंच गई। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे गए थे। जानकारी के अनुसार कलेक्टर निवास में किसी बड़े विवाद की सूचना पुलिस को मिली थी। इस विवाद की सूचना कलेक्टर निवास के स्टाफ ने पुलिस को दी, इसके बाद पुलिस मौके पर आई। बताया जाता है कि कलेक्टर सिंह और उनकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इस मामले में जब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से मीडिया ने बात की तो बताया गया कि ऐसी कोई बात नहीं, बस पारिवारिक विवाद है। उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में थे और जब उज्जैन आए तो विवाद की जानकारी मिली।

मासिक धर्म से जुड़ी चुप्पी को तोडऩे की आवश्यकता: तन्खा
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा है कि युवा पीढ़ी को आत्मविश्वास और सम्मान के साथ जीने और समाज को सशक्त बनाने के लिए मासिक धर्म से जुड़ी चुप्पी दूर करना आवश्यक है। यह बात उनके द्वारा भोपाल में माय पीरियड माय प्राइड अभियान का शुभारंभ के दौरान कही। कुछ अशासकीय संगठनों ने यह अभियान प्रारंभ किया है। अभियान का उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक वर्जनाओं को दूर करना, स्वच्छता को बढ़ावा देना और पूरे देश में किशोरी बालिकाओं के व्यवहार में बदलाव लाना है। अभियान में किशोर लडक़े और लड़कियों को मासिक धर्म, स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में बताया जाएगा। तन्खा ने कहा कि यह अभियान आठ राज्यों में चलेगा, जिसका लक्ष्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के दो लाख से अधिक किशोर-किशोरियां को मासिक धर्म के बारे में जागरूक करना है।

मानसिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट से मंत्री राजपूत को बड़ी राहत
प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मानसिंह प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग और एसआईटी गठित कर खात्मा रिपोर्ट में हस्तक्षेप की याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट के इस फैसले को राजपूत के लिए बड़ी कानूनी जीत माना जा रहा है। कोर्ट ने साफ किया कि वह न्यायालय जांच में हस्तक्षेप नहीं करेगा। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि जब निचली अदालत में खात्मा-खारिजी रिपोर्ट प्रस्तुत हो गई है और जांच एजेंसियों ने अपनी भूमिका निभा ली है, तब न्यायालय को मामले में हस्तक्षेप करने की कोई आवश्यकता नहीं है। साथ ही, सीबीआई जांच की मांग को भी अदालत ने अनुचित और बिना ठोस आधार के मानते हुए खारिज कर दिया। सागर निवासी विनय और राजकुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिका दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व में गठित एसआईटी के गठन को चुनौती देते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी, साथ ही एसआईटी द्वारा प्रस्तुत खात्मा रिपोर्ट पर सवाल उठाए थे।

preload imagepreload image
07:32