ग्राम पंचायत पड़खुरी पवाई 588 में सरहंगो द्वारा ग्राम की सड़क को किया गया अवरुद्ध सड़क में निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है शिकायत के बावजूद भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान एसडीएम से की गई शिकायत

ग्राम पंचायत पड़खुरी पवाई 588 में जल की निकासी ना होने के चलते पूरी सड़क में जो प्रधानमंत्री से होकर कोलान बस्ती तक जाती है जिस में ग्राम के ही दबंगों द्वारा भारी अतिक्रमण किया गया है जिससे बरसात का पानी निकलने में दिक्कत हो रही है जिसके कारण पूरी सड़क में घुटने से ऊपर पानी जमा है आम जनजीवन में जिस का भारी असर पड़ रहा है उक्त मामले की शिकायत डायल हंड्रेड में की गई डायल हंड्रेड में आकर मौके पर जल की निकासी सुनिश्चित कराई लेकिन जैसे ही डायल हंड्रेड मौके से वापस हुई फिर से समस्या जस की तस हो गई जिसको लेकर ग्रामीणों ने पहले भी तहसीलदार को शिकायती आवेदन दिए थे जिसमें तहसीलदार ने जिला सीईओ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए थे लेकिन जनपद सीईओ द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसके कारण आज यह समस्या उत्पन्न है जिस से परेशान होकर ग्रामीणों ने आज सड़क से अतिक्रमण हटाने एवं जो मकान आदि का निर्माण कार्य सड़क पर हो रहा है उसे रुकवाने हेतु उपखंड अधिकारी श्री आईएएस अर्पित वर्मा को आवेदन दिया है ग्रामीणों द्वारा मांग की गई है कि उपखंड अधिकारी महोदय मौके का निरीक्षण करके पूरी सड़क से अतिक्रमण हटाने की कृपा करें एवं सड़क पर जो भी निर्माण कार्य आदि हो रहे हैं उसे तत्काल रुकवाए एवं पूरी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाकर ग्रामीणों के ऊपर दया करें शिकायतकर्ता सुमित तिवारी का कहना है कि जल की निकासी जबरन रोकी जा रही है जिससे सड़क पर घुटने से ऊपर का पानी जमा है कुछ लोग मकान का निर्माण कार्य कर रहे हैं पूरी सड़क में कच्ची मिट्टी डाल दिए हैं जिससे कीचड़ बहुत उत्पन्न है और पैदल चलने में भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने SDM महोदय से उक्त मामले में तत्काल संज्ञान लेकर के कार्यवाही करने की मांग की है अब देखते हैं तेज तर्रार IAS उपखंड अधिकारी अर्पित वर्मा जी क्या एक्शन लेते हैं।