मंगल भारत चुरहट :- संवाददाता पुष्पराज नामदेव
दिनांक 13.01.2018 को चुरहट का बाजार पुलिस की गुंडागर्दी से गर्म रहा कुछ वीडियो आज चुरहट बाजार से व्हाटसप के माध्यम से मिले कोई चुरहट मे पदस्थ पुलिस विभाग का अधिकारी चुरहट के व्यापारियों के साथ गाली गलौज कर अभद्रता कर अपनी वर्दी का दुरुपयोग कर रहा था
बाद मे पता करने पर पता चला की उक्त पुलिस कर्मी राजमणि अहिरवार है और वह ए एस आई के पद पर चुरहट थाने मे पदस्थ है साथ ही उसके सह कर्मियों ने भी बताया की उक्त ए एस आई आए दिन आम लोगो के साथ अपराधियों जैसे पेश आता है और अपनी वर्दी का रौब दिखाता है जो कि शायद मेरे नजरिए से गलत है और वही जब चुरहट थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी को इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने इस मामले को सुलझाने का भ्रमण प्रयास करते नजर आए और व्यापारियों के गुस्से को शांत करने की जद्दोजहद करते वीडियो मे नजर आ रहे है पर व्यापारी है कि उक्त ए एस आई के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए अडे है क्यो कि उसने व्यापारी की दाई मा बहन सब वेवजह एक कर दी। क्या कोई अधिकारी जो जनता के गाढ़ी कमाई के टैक्स से वेतन पाता है और उसका दायित्व जनता की सेवा और रक्षा करना है वही जनता को मानसिक रूप से प्रताणित कर रहा है ये कहा तक सही है