मंगल भारत मझौली संवाददाता रवि शुक्ला की रिपोर्ट
*धौहनी से सपाक्स प्रत्याशी अजय सिंह मौर्य ने दाखिल किया नामांकन*………
विधानसभा चुनाव का नामांकन प्रक्रिया आज खत्म हो रही है जिसमें कई प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किए उसी में आज धौहनी विधान सभा से अजय सिंह मौर्य ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रिटर्निंग अधिकारी मझौली में अपना नामांकन दाखिल किया। अजय सिंह*धौहनी से सपाक्स प्रत्याशी अजय सिंह मौर्य ने दाखिल किया नामांंं
विधानसभा चुनाव का नामांकन प्रक्रिया आज खत्म हो रही है जिसमें कई प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किए उसी में आज धौहनी विधान सभा से अजय सिंह मौर्य ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रिटर्निंग अधिकारी मझौली में अपना नामांकन दाखिल किएअजय प्रताप मौर्या
ग्राम भगवार ग्राम पंचायत भगवार कुसमी मैं 2 पंचवर्षीय से लगातार सरपंच है सपाक्स कार्यकर्ता राजेश मिश्रा ,राम सिंह परिहार ,आकाश मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष,सलीम खान, सुधीर द्विवेदी ,अजीत तिवारी ,स्नेह कुमार साहू आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी कार्यकर्ताओं के साथ अजय सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया।