बीटीआर में सेंचुरी लगा सकता है वनराज का कुनबा

सबसे पहले आपके पास आपके साथ

मंगल भारत उमरिया, । पांच फरवरी से होने वाले ऑल इण्डिया टाइगर इस्टीमेसन में बीटीआर के बाघों का कुनबा सेंचुरी लगा सकता है। दो साल पहले वन मंत्रालय को भेजी गई एक रिपोर्ट में बांधवगढ़ में बाघों की संख्या 96 बताई गई थी। तब बांधवगढ़ में वयस्क बाघों की संख्या 65 थी। ये आंकडा 2014 के स्टीमेसन का था जबकि वन मंत्रालय को भेजे गए आंकड़े में अवयस्क बाघों की संख्या भी शामिल थी।

यह है स्थिति

बांधवगढ़ में पिछली इस्टीमेसन के दौरान एक साल से कम वाले शावकों की संख्या थी 15 से ज्यादा। पिछले तीन वर्षों में 15 से ज्यादा और शावक हुए तैयार हुए हैं। अभी भी पार्क में एक साल से कम वाले शावकों की संख्या 10 से ज्यादा है। पिछले चार साल में 20 बाघों की हुई मौत हुई है। बांधवगढ़ में अभी तक की यही स्थिति है।

mangalbharat.com

इसलिए है संभावना

– पिछले चार सालों में भले ही बांधवगढ़ ने 20 बाघ खोए हों लेकिन चार साल पहले के 15 से ज्यादा अवयस्क शावक वयस्क हो चुके हैं। इतना ही नहीं पिछले तीन सालों में जन्म लेने वाले लगभग 15 से 25 शावक भी पूरी तरह वयस्क हैं। इस तरह बाघों के कुनबे में बढ़ोत्तरी होना स्वाभाविक है। बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन भी आशान्वित है कि इस इस्टीमेसन में बाघों की संख्या अवश्य बढ़ेगी।

तीन सालों में हुई 20 बाघों की मौत

2015 में मृत बाघ-

29 मार्च को दमना घघोड़ स्थित विधानसभा उपाध्यक्ष के फार्म हाउस में बाघ शावक का शव मिला।

04 जून को धमोखर रेंज के पतरेई बीट कक्ष क्रमांक 1 में बाघ का शव मिला।

2016 में मृत बाघ-

22 फरवरी-घुनघुटी के अरहाईयादादर में बाघिन की मौत।

08 अप्रैल को ट्रंक्यूलाईज करने से धमोखर में ब्लू आई बाघ की मौत।

20 मई को बमेरा मेल की 14 साल की उम्र में स्वाभाविक मौत।

17 जून को खितौली में चार माह के शावक की बाघ के हमले में मौत।

04 नवंबर को पनपथा बीट के करौंदिया बीट में सात साल के बाघ की मौत।

29 नवंबर को ताला झुरझुरा इंक्लोजर में बाघिन पर बाघ के हमले से मौत।

23 दिसंबर को कल्लवाह में तीन माह के शावक की बाघ के हमले में मौत।

2017 में मृत बाघ-

20 जनवरी को संजय धुबरी की बाघिन टी-1 की जमीन में दबी लाश मिली।

27 जनवरी को बीटीआर के मानपुर पटरिहा वाली बाघिन के पांच महीने के शावक की मौत।

23 अप्रैल को संजय धुबरी के तीनों शावकों की कैनाइन पार्वो वायरस से मौत।

22 सितंबर को कुएं में गिरने से बाघिन की मौत। 28 सितंबर को तेंदुए से संघर्ष में बाघ शावक की मौत।

अक्टूबर में बाघिन की हड्डियां मिलीं।

25 नवंबर को शहडोल जिले के ग्राम कल्याणपुर में एक पांच वर्षीय बाघ का शव मिला। 03 दिसंबर को घुनघुटी से लगे बड़वाही में बाघ की करंट से मौत।

11 दिसंबर को घुनघुटी के मालाचुआ, कांचोदर में एक बाघिन और उसके शावक का शव मिला।