मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की ऐसी सीटों पर नजर हैं, जहां पिछले चुनाव में जीत-हार का अंतर काफी कम था. इन सीटों पर दोनों पार्टियां पूरी ताकत के साथ के चुनाव लड़ रही हैं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. ऐसे में दोनों पार्टियों की नजर ऐसी सीटों पर टिकी हैं, जहां पिछले चुनाव में जीत-हार का अंतर काफी कम था. प्रदेश की करीब 30 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां ढाई हजार से कम वोट के अंतर से कांग्रेस-बीजेपी सीटें गंवानी पड़ी थी. ऐसे में दोनों पार्टियों ने इस बार इन सीटों पर खास प्लान बनाया है.
बता दें कि 2013 के चुनाव नतीजों को देखा जाए तो सुरखी विधानसभा सीट सबसे कम वोटों से कांग्रेस हारी थी. बीजेपी की पारूल साहू 141 मतों से जीती हासिल की थी. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने सुधीर यादव को उतारा है. जबकि कांग्रेस ने गोविंद सिंह राजपूत पर दांव लगाया है.
मध्य प्रदेश की 17 विधानसभा सीटें हैं, जहां जीत-हार का अंतर एक हजार से कम वोटों का था. 11 सीटों पर कांग्रेस को एक हजार से कम वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा था. जबकि बीजेपी को 6 सीटों पर एक हजार से कम वोटों से गंवानी पड़ी थी.
मध्य प्रदेश की विजयराघवगढ़ सीट पर कांग्रेस के संजय पाठक ने बीजेपी की पद्मा शुक्ला को 992 मतों से शिकस्त दी थी. हालांकि बाद में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था. जबलपुर पश्चिम सीट से कांग्रेस नेता तरुण भनोट ने 923 वोटों से बीजेपी नेता हरेंद्रजीत सिंह बब्बू को मात दी थी. इछावर सीट पर कांग्रेस के शैलंद्र रमेश चंद्र पटेल ने 744 वोटों से जीती थी.
सरदारपुर सीट को बीजेपी ने 529 वोट से कब्जा जमाया था. बरघाट सीट पर बीजेपी के कमल मर्सकोले ने 269 वोट से जीत हासिल की थी. जतारा सीट पर कांग्रेस के दिनेश कुमार अहिरवार ने 233 वोट से हासिल की थी.
मध्य प्रदेश की ढाई दर्जन विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां जीत-हार का अंतर 2500 थे. बालाघाट सीट पर बीजेपी के गौरी शंकर चतुर्भुज बिसेन ने सपा उम्मीदवार से 2500 मतों से जीती थी. छतरपुर सीट से कांग्रेस के आलोक चतुर्वेदी को 2217 मतों जीत हासिल की थी. दिमनी सीट से बसपा ने कांग्रेस को 2106 मतों से हराया था.
कांग्रेस ने ढाई हजार से मतों से बीजेपी से छीनी थी. इनमें विजयपुर-1849, भगवानपुरा-1820, सिरोंज-1520, कोतमा-1546, पांढुर्ना-1478 और गुढ़ सीट पर 1382 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी ने 2500 वोटों से जीतने वाली सीटें- जैरा-2498स मुरैना-1704, मेंहगांव-1147 और ग्वालियर पूर्व-1147 से जीत हासिल की थी.
सैलाना सीट पर 2079, शाजापुर में 1938, सोनकच्छ में 1880, मनावर में 1639, सीहोर में 1626, गुन्नौर -1337, जबलपुर पूर्व-1155 से जीत हासिल की थी.