देश और समाज में हो रहे सकारात्मक बदलाव में नारी.शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका 

सबसे पहले आपके पास आपके साथ
मंगल भारत सीधी  28 जनवरी 2018, 
सीधी ब्यूरो राम बिहारी पांडे
Mangalbharat.com
    भारत सरकारएसूचना एवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा ग्राम खैरा ब्लाक सिहावल जिला सीधी में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय इकाई सीधी द्वारा प्रधान मंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ग्रामीणों के बीच किया जिसमें हमारे देश के प्रधान मंत्री जी ने अपने मन की बात साझा की उन्होंने कहा की प्राचीन काल से हमारे देश में महिलाओं का सम्मानए उनका समाज में स्थान और उनका योगदानए यह पूरी दुनिया को अचंभित करता आया है द्य भारतीय विदुषियों की लम्बी परम्परा रही है द्य वेदों की ऋचाओं को गढ़ने में भारत की बहुत.सी विदुषियों का योगदान रहा है द्य लोपामुद्राए गार्गीए मैत्रेयी न जाने कितने ही नाम हैं द्य आज हम ष्बेटी बचाओए बेटी पढ़ाओष् की बात करते हैं लेकिन सदियों पहले हमारे शास्त्रों मेंएस्कन्द.पुराण मेंएकहा गया हैर
दशपुत्रए समाकन्याए दशपुत्रान प्रवर्धयन्
यत् फलं लभतेमर्त्यए तत् लभ्यं  कन्यकैकया द्यद्य
अर्थातए एक बेटी दस बेटों के बराबर है द्य दस बेटों से जितना पुण्य मिलेगा एक बेटी से उतना ही पुण्य मिलेगा द्य यह हमारे समाज में नारी के महत्व को दर्शाता है द्य और तभी तोए हमारे समाज में नारी को ष्शक्तिष् का दर्जा दिया गया है द्य यह नारी शक्ति पूरे देश कोए सारे समाज कोए परिवार कोए एकता के सूत्र में बाँधती है द्य चाहे वैदिक काल की विदुषियां लोपामुद्राए गार्गीए मैत्रेयी की विद्वता हो या अक्का महादेवी और मीराबाई का ज्ञान और भक्ति होए चाहे अहिल्याबाई होलकर की शासन व्यवस्था हो या रानी लक्ष्मीबाई की वीरताए नारी शक्ति हमेशा हमें प्रेरित करती आयी है द्य देश का मान.सम्मान बढ़ाती आई है द्य
प्रधान मंत्री जी ने अपने उदबोधन में कहा आगे कहा की हमारी साहसिक रक्षा.मंत्री निर्मला सीतारमण के लड़ाकू विमान ष्सुखोई 30ष् में उड़ान भरनाए उन्हें प्रेरणा दे देगा द्य उन्होंने वर्तिका जोशी के नेतृत्व में भारतीय नौसेना के महिला क्रू मेम्बर्स आई एन एस वी तरिणी ;प्छैट ज्ंतपदपद्ध पर पूरे विश्व की परिक्रमा कर रही हैं एउसका ज़िक्र  किया है द्य तीन बहादुर महिलाएँ भावना कंठए मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी थ्पहीजमत च्पसवजे बनी हैं और ैनाीवप.30  में प्रशिक्षण ले रही हैं द्य क्षमता वाजपेयी की अगुवाई वाली ।सस ॅवउमद ब्तनम ने दिल्ली से अमेरिका के ैंद थ्तंदबपेबव और वापस दिल्ली तक ।पत प्दकपं ठवमपदह श्रमज में उड़ान भरी . और सब की सब महिलाएँ  द्य आपने बिलकुल सही कहा .  आज नारीए हर क्षेत्र में न सिर्फ आगे बढ़ रही है बल्कि नेतृत्व कर रही है द्य  आज कई क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ सबसे पहलेए हमारी नारी.शक्ति कुछ करके दिखा रही है द्य एक उपसमेजवदम स्थापित कर रही है द्य कार्यक्रम में सीधी इकाई प्रभारी हिमांशु सोनी ग्राम सरपंच श्री पुष्पेन्द्र कुमार तिवारी एवम बहुतायत संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे