आरक्षण को लेकर सरकार से दो दो हांथ करने के मूंड़ मे दिखे सपाक्स संघ के पदाधिकारी 

सबसे पहले आपके पास आपके साथ
नगरीय प्रषासन के अपर सचिव कर रहे नेतृत्व
सम्मेलन मे बोले अपर सचिव हम है माई के लाल जो आरक्षण समाप्त कराकर लेंगे दम
मंगल भारत
रामबिहारी पाण्डेय सीधी
प्रदेष सरकार के मुखिया के उस चुनौती को अधिकारी बर्ग के कर्मचारी ने स्वीकार करते हुए विरोध का स्वर मुखर किया है जिसमे मुख्यमंत्री ने कोई माई का लाल आरक्षण समाप्त नही करने की चुनौती दी है इसके जबाव के लिये कर्मचारियों ने न केवल सपाक्स के नाम का एक संगठन तैयार किया है बल्की विरोध के लिये तैयारी भी करनी शुरू कर दिये है अधिकारियों के गठित इस संगठन का प्रदेष भर मे खासा समर्थन मिल रहा है बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेष सरकार के प्रषासनिक अमले मे से ही नगरीय प्रषासन के अपर सचिव इसकी कमान सम्हाले हुए है वे संगठन को मजबूत करने के लिये रविवार की साम सीधी पहुंचे जहां उनका जिले के अधिकारियों ने गर्मजोषी से स्वागत के बाद एक पैलेस मे कार्यक्रम का आयोजन भी किया इस आयोजन मे संरक्षक राजीव शर्मा के अलावा जिले अधिकारियों ने सरकार के नीतियों पर जमकर प्रहार किये मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई बिरोध नही है हम किसी के हितैसी भी नही है
Mangalbharat.com
जो राजनीतिक दल सपॉक्स के निर्धारित एजेंडे के साथ चलने को तैयार हो हम उन्ही के साथ है। हम तो माई के लाल है । हाई कोर्ट का फैसला लागू होना चाहिए । हम तो पदोंन्नती मे आरक्षण के बिरोध मे है हमे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा और हम सुप्रीम कोर्ट में अवश्य केस जीतेगे पदोंन्नती मे आरक्षण समाप्त होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। सपॉक्स की लड़ाई मे समाज तथा यूबायो को आगे आकर अधिकार की लड़ाई लड़नी है जिसमे हम धीरे धीरे सफलता की ओर बढ़ रहे है।संबिधान के मुद्दे पर श्री शर्मा जी ने कहा है कि संबिधान हमारे पुरखो द्वारा हम सपॉक्स जैसो मनुषयो के लिए बनाया गया है जब संबिधान मे
Mangalbharat.com
100 से ज्यादा संसोधन हो चुके है तो सिर्फ एक संसोधन की और जरूरत है। संबिधान संसोधन करके अन्य बर्गो के समान सपॉक्स के कर्मचारियोएअधिकारियोएछात्रोंए यूबायो समाज को बराबर लाभ दिया जाय उस दिन संबिधान की सार्थकता दिखने लगेगी।
कार्यक्रम मे सीधी जिला के रामपुर नैकिन मझौली कुशमी सिहावल  सीधी ब्लाक से1500
Mangalbharat.com
अधिकारीएकर्मचारीएसपॉक्स समाजएसपॉक्स छात्रए सेवानृबित कर्मचारी अधिकारीए समाज सेवकएसामिल हुए।उपरोक्क्त जानकारी नोडल विनोद कुमार द्वारा दी गई।
Mangalbharat.com
मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी सपॉक्स संगठन के प्रदेश संरक्षक राजीव शर्मा अपर सचिव नगरीय प्रशासन भोपाल मुख्य अतिथि के रूप सामिल हुए।बिसिस्ट अतिथि के रूप मे सपॉक्स के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ केण् एसण्तोमरए सपॉक्स समाज के कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष बीएल त्यागीएप्रदेश सचिव राजीव खरेएप्रदेश युबा इकाई के प्रान्तीय अध्यक्ष अभिषेक सोनीए डॉ लहरी सिंह सामिल हुए।सपॉक्स जिला सीधी द्वारा अतिथियो का स्वागत बघबार मे शशिभूषण तिवारी एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र सीधीएरामपुर नैकिन मे सीएमओ नगरपंचायतएप्राचार्य उत्कृष्टए संयोजक अखिल शुक्लएविनय मिश्र एबढौरा प्रमोद द्विवेदीएरविन्द्र पांडेयएपूजा तिवारीएजमोडी बाईपास नोडल अभयराज योगीएज्ञानेंद्र सिंहएशुभलायक सिंहएअजय पांडेय की संयुक्त टीम द्वारा फूल माला गाजे बाजे के साथ किया गया।जमोडी बाई पास से लगभग 200 मोटरसीयकलएतथा 20 चार पहिया बाहन के साथ रैली के रूप मे इन्द्रराज पैलेस में अतिथियो का स्वागत किया गया।मंच का संचालन डॉ राजकरण शुक्ल ष्राजष् द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना श्री मती अजिता द्विवेदी द्वारा किया गया।स्वागत केण्केण्पांडेय नोडल उपसंचालक कृषि तथा प्रतिबेदन डॉ अरुण सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया।पुष्पगुच्छ माधुरी सिंहएडॉ बर्षा गौतमएचंद्रमुखी सिंहएआरती पांडेयएमीरा शर्माएप्रज्ञा पाठक तथा माल्यार्पण डॉ डीके द्विवेदीएडॉ एमपी गौतम डॉ रजनीश तिवारीएडॉ केके पांडेय ट्राइवलएकैलाश मिश्र ट्राइवलए अवधेश सिंह डीपीओ एडॉ के एम द्विवेदीएअनुराग पाठकएअखिलेश गौतमएराममोहन द्विवेदीएबाईपी शुक्लएडॉ आर एम त्रिपाठीएजगदीश गौतमएअखिल शुक्लएअजय श्रीवास्तवएदेवेंद्र तिवारीएदिनकर पांडेयएअरविंद श्रीवास्तवएशिवनारायण सिंह चौहानएराजेन्द्र सिंह पिन्टूए विकाश तिवारीएदादुलाल यादवए डॉ मनीष शुक्लएअरविंद तिवारीए अजय तिवारीएबृजराज द्विवेदी सहित नोडल तथा संयोजको द्वारा किया गया।