मंगल भारत
=÷अलग अलग स्थानों से कुल 115 पाव देशी व शराब बरामद =÷
पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी मझौली के निर्देशन में दिनांक 27/1/18 को पुलिस चौकी प्रभारी मड़वास गौरव नेमा हम0 सउनि मोतीलाल रावत आर0सुनील सिंह , तखत सिंह सुरेश रावत के ग्राम टिकरी राजा ढ़ाबा से उदयनाथ यादव नि0परासी के कब्जे से 3बोतल बियर 11पाव रम 2पाव देशी शराब तथा रामनरेश यादव नि0परासी के कब्जे से 36 पाव देशी शराब तथा नीरज ढ़ाबा से कन्हैयालाल केवट नि0टिकरी के कब्जे से 32पाव देशी शराब तथा ग्राम लोहझर के छोटे कोरी ढ़ाबा से रामकुमार कोरी नि0लोहझर के कब्जे से 46पाव देशी शराब तथा 15 लीटर डीजल अवैध रूप से बेचने हेतु रखने के लिए पाया जाने से जपती कर कब्जे पुलिस लिया गया!