चुरहट पुलिस ने चोरों पर कसा शिकंजा , चुरहट में 21 बकरियां हुई चोरी:पाँच घंटे में चुरहट पुलिस ने टीम बनाकर किया बकरियों को बरामद, मालिक को सौंपा

चुरहट पुलिस ने चोरों पर कसा शिकंजा ,
चुरहट में 21 बकरियां हुई चोरी:पाँच घंटे में चुरहट पुलिस ने टीम बनाकर किया बकरियों को बरामद, मालिक को सौंपा

चुरहट,चुरहट नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 11 बिछी रोड गडरियान मोहल्ला से दिनांक 13 मई को शिव शंकर पाल की 40 बकरी या रात के लगभग 2:00 बजे के करीब चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में बंद बकरियों को इस घटना को लेकर फरियादी कल्लू पाल पति शिव शंकर पाल अपने भतीजे अभय पाल को लेकर घटना की जानकारी चुरहट में देकर एफ आई आर दर्ज कराई जिसके द्वारा बताया गया कि वह बकरियों का व्यापार करते हैं और वह बकरियों को पालते पोसते हैं और नियमित बकरियों को चराने के लिए बाहर ले जाया करते हैं और एक नियत समय पर लाकर उन्हें कमरे में रख दिया जाता है 12 मई को शाम 7:00 बजे बकरियों को चुराकर मेरे पति बकरियों को कमरे में बंद कर बाहर से फिट करने लगा दिए थे वह बाहर का कमरा में ताला लगा दिए थे लेकिन 13 मई को मैं सुबह 4:00 बजे उठकर मवेशियों को चारा घुसा देने गई और देसी घी मवेशियों वाले कमरे का

पुलिस के गिरफ्त में आए बकरी चोर
ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखी थी जिसमें बकरियां थी उसकी सीट कितनी एवं दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखी तो मेरे बकरा बकरी मिलाकर 21 नग जिसमें 3 नग बकरा और 18 नग बकरी सभी बड़ी साइज की जिनकी उम्र 2 3 एवं 4 साल की है जिसकी कुल कीमत दो लाख दस हजार रुपए की बकरा बकरी या नहीं कोई अज्ञात चोर घर का दरवाजा में लगे ताला तोड़कर अंदर बंद बकरा बकरियों को चोरी कर ले गया तब मैंने अपने भतीजे मनु पाल पर शंका की कि उसी ने बकरियां चोरी की होंगी क्योंकि वह मंगवा से मुसलमानों के साथ मेरे घर के पास 12:00 बजे रात तक था

थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में 24 घंटे के अंदर चोर गिरफ्त में कर बकरियां मालिक को सौंप दी गई

पुलिस ने फरियादी द्वारा अपने भतीजे मानू पाल के ऊपर शंका जाहिर होने पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करते हुए उसे अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ में जुट गई लेकिन जब उसने कुछ भी नहीं बोला तब सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि मेरे तीन दोस्त नदीम मुसलमान संजीव साकेत इसरार खान यह लोग बकरियों को ममदर गांव में बाणसागर नाहर के नीचे रखकर देखभाल कर रहे हैं और हमको भेजे हैं कि बकरियों को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ कर लाओ पुलिस ने उसकी सूचना के आधार पर टीम गठित कर उसको साथ में लेकर बताई गई जगह पर पहुंचे पुलिस ने मौके पर

चुरहट थाना प्रभारी सतीश मिश्रा
पहुंचकर बाणसागर नाहर के नीचे ममदर गांव में चोरों को घेरा बांधकर अपनी गिरफ्त में ले लिया और चारों चोरो के खिलाफ अपराध क्रमांक 319/22 धारा 457 380 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया एवं 21 बकरियां बरामद कर मालिक सौंप दिया गया, इस कार्यवाही के दौरान मुख्य रूप से थाना प्रभारी चुरहट सतीश मिश्रा के मार्गदर्शन में एएसआई मनोज प्रजापति एएसआई राजमणि वर्मा प्रधान आरक्षक आशीष सिंह महेंद्र सिंह सूर्य प्रताप सिंह एवं आरक्षण फतेह सिंह का विशेष योगदान रहा,