मुरली की रणनीति पर चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा

प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव तैयार कर रहे हैं कंटेंट एक्सपर्ट्स की बड़ी टीम.

भोपाल/मंगल भारत।मनीष द्विवेदी। 2018 की हार से सबक लेते हुए भाजपा मिशन 2023 के लिए हर स्तर पर रणनीति बनाकर काम कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता मिशन फतह की तैयारी में जुटे हुए हैं। पार्टी ने इस बार 200 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने रणनीति बनाने के लिए कंटेंट एक्सपर्ट्स की टीम बनाने की कवायद शुरू कर दी है। यह टीम चुनावी मैदान में भाजपा की ब्रांडिंग और विपक्ष की खामियां गिनाने के लिए कंटेंट तैयार करेगी। मिशन 2023 के लिए भाजपा ने सत्ता और संगठन स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है। संगठन स्तर पर बैठकें आदि शुरू हो गई हैं तो सरकार की ओर से योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग बढ़ा दी गई है। वहीं प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव एक अलग कंटेंट एक्सपर्ट्स की बड़ी टीम तैयार कर रहे हैं। इसको लेकर गतदिनों प्रदेशभर से चुनिंदा लोगों के साथ प्रारंभिक चर्चा भी की गई। यानि विधानसभा चुनाव के दौरान अब प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव की अपनी टीम भी काम करेगी। इसके लिए पहले चरण में अलग-अलग क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले लोगों के साथ चर्चा हुई।
मुरलीधर के प्लान पर सब सहमत
वर्तमान समय कंटेंट का है। राजनीति में भी कंटेंट का महत्व तेजी से बढ़ा है। इसलिए प्रदेश प्रभारी कंटेंट एक्सपर्ट्स की बड़ी टीम तैयार करने में जुट गए हैं। गतदिनों उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ हुई बैठक में मुरलीधर ने अपना प्लान बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संगठनात्मक सिस्टम को मजबूत बनाना समय की जरूरत है। हम एक ऐसा आइडिया बैंक बनाना चाहते हैं जिसका उपयोग विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े नेताओं के लिए भाषण सामग्री उपलब्ध करा सकें। इसमें कंटेंट बैंक को प्रमुखता दी जाएगी। इसको ऐसे समझ सकते हैं कि प्रधानमंत्री अगर उज्जैन आते हैं तो उन्हें यह जानकारी उपलब्ध कराई जा सके कि उज्जैन में कितने संत हैं, या अगर अलीराजपुर में किसी प्रमुख नेता का भाषण होता है तो उन्हें जिले के इतिहास और विशेषताओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने प्लान में बताया कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से ज्यादा तेज अब सोशल मीडिया हो गया है। हर 16 सेकंड में कोई न कोई जानकारी सामने आ जाती है। इसलिए सोशल मीडिया को देखते हुए भी कंटेट बैंक बनाना होगा। इसीलिए हमें टीम के सहयोग से डेटा बैंक तैयार करना है।
संभागीय स्तर पर प्रशिक्षण
पार्टी चूंकि बूथ अध्यक्ष, महामंत्री और बीएलए को पहले ही ट्रेनिंग दे चुकी है, इसलिए अब बूथ कार्यकर्ता पर फोकस किया जा रहा है। प्रदेश में 65400 पोलिंग बूथ हैं और इन बूथों पर नियुक्त कार्यकर्ताओं के लिहाज से करीब डेढ़ लाख कार्यकर्ता ट्रेनिंग लेंगे। इन कार्यकर्ताओं को संभागीय मुख्यालय में सोशल मीडिया और आईटी वर्किंग की ट्रेनिंग दी जाए या प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाए। अभी इसका फैसला होना बाकी है। इसका निर्णय होने के साथ 15 नवम्बर तक प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इन कार्यकर्ताओं को संभागीय मुख्यालय में सोशल मीडिया और आईटी वर्किंग की ट्रेनिंग दी जाए या प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाए। अभी इसका फैसला होना बाकी है। इसका निर्णय होने के साथ ही 15 नवम्बर तक प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी सरकार
प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लिए शिवराज सरकार घर-घर संपर्क का अभियान चलाएगी। इस दौरान आम जनता से उनके घर-घर जाकर पूछा जाएगा कि, योजना का लाभ उन्हेंं मिल रहा है या नहीं। योजना का लाभ पहुंचाने में अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही पाई जाती है तो उनके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रभारी मंत्रियों से दो टूक कहा है कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में जाए और वहां की स्थितियों पर नजर रखें। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के सकारात्मक परिणाम आए हैं। विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए अब तक लगभग 88 लाख पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। इस अभियान में शासकीय मशीनरी के साथ जन-प्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। मंत्रीगण अपने प्रभार के जिलों में स्थापना दिवस से संबंधित गतिविधियों में जन-भागीदारी को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करेंगे।
टीम का बनेगा वाट्सऐप ग्रुप
प्लान है कि टीम सदस्यों को बार-बार बैठकों के लिए नहीं बुलाया जाए, बल्कि वाट्सऐप ग्रुप रहेगा। इसके माध्यम से हर कंटेट उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इसके अलावा वर्चुअल चर्चा की जा सकती है। यह टीम मीडिया को भी फीडबैक देगी। राव ने संकेत दिए कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुत सी जरूरतें पड़ेंगी, इसलिए पार्टी की ओर से एक कमांड सिस्टम विकसित किया जाना है। टीम के सदस्यों को प्रमुख तौर पर तीन प्रमुख बिंदुओं पर काम करना है। इनमें वर्टिकल, डेटाबेस और कम्युनिकेशन बनाए रखना है। जानकारी के अनुसार मुरलीधर राव ने टीम के लिए पहले चरण में प्रदेशभर के 233 लोगों की सूची बनाई गई है। इनमें करीब 70 लोगों को भोपाल बुलाया गया और प्लान की बारीकियां बताई गई। जिन व्यक्तियों को बुलाया गया उनमें ज्यादातर संगठन से जुड़े हुए लोग हैं।
सोशल मीडिया और आईटी सेक्टर होगा एक्टिव
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में जुटी भाजपा ने संगठन के सबसे छोटे और सबसे मजबूत माने जाने वाले कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के लिए एक्सपर्ट बनाने का फैसला किया है। इन्हें शुरूआती दौर में सबसे अधिक एक्टिव सोशल मीडिया और आईटी सेक्टर में बनाया जाएगा। इसलिए संगठन ने तय किया है कि बूथ स्तर के कम से कम दो ऐसे कार्यकर्ता जो आईटी सेक्टर की जानकारी रखते हैं, उन्हें ट्रेंड किया जाए। ये कार्यकर्ता सीधे भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से जुड़े रहेंगे। इन्हें संगठन की गतिविधियों को बूथ स्तर पर आईटी तकनीक से पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और ट्रेनिंग के बाद ये बूथ के दूसरे कार्यकतार्ओं को अपने स्तर पर ट्रेंड करने का काम करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव प्रदेश के आईटी और सोशल मीडिया को लेकर खासे चौकन्ने हैं। दोनों ही नेता अपनी बैठकों के दौरान पार्टी के सोशल मीडिया और आईटी सेल की बैठक लेना नहीं भूलते। इनकी कोशिश है कि बूथ स्तर पर संगठन को इतना ताकतवर बनाया जाए कि संगठन का निर्णय सीधे वोटर के घर तक पहुंचे। इसलिए अब इस लाइन पर भी वर्किंग तेज की जाएगी।