चुरहट में छूही का अवैध कारोबार जोरों पर.
खोखला हो रहा पहाड़, जिम्मेदार बेखबर
काले कारोबार से सरकार को लग रही आर्थिक चपत
चुरहट। जिले के चुरहट तहसील क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों अवैध खनिज का कारोबार जोरों पर चल रहा है,जिम्मेदार विभाग के आला अधिकारी गांधारी की तरह आंख में पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं। लगातार अवैध खनिज उत्खनन से जहां माफिया मालामाल हो रहे हैं वहीं सरकार को अच्छी खासी चपत लग रही है। मिली जानकारी के अनुसार चुरहट नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 6 में कॉलेज के समीप स्थित पहाड़ी से छूही का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है,
सूत्रों के अनुसार इस पहाड़ी से प्रतिदिन गाड़ी भर छूही निकाली जा रही है। छूही माफिया द्वारा इस कारोबार में लगे श्रमिकों से साथ गांठ कर प्रतिबोरी ₹200 खरीदी कर पहाड़ खोदने वालो को इस कारोबार में संरक्षण दे रहा है, वहीं जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह पहाड़ अंदर ही अंदर खोखला होता साफ नजर आने लगा है।
गौरतलब हो कि चुरहट नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 06 स्थित पहाड़ी से छूही का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। यहां करीब 2 एकड़ से अधिक क्षेत्र वन भूमि व शासकीय भूमि में छुही मिट्टी का खदान बनाकर खुदाई की जा रही है। बताया जाता है कि यहां की छुही मिट्टी का कारोबार एक रसुखदार द्वारा क्षेत्र के अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहा है। हैरानी की बात यह है कि अवैध तरीके से निकाली जा रही छूही के इस कारोबार की जानकारी राजस्व, खनिज व पुलिस हमले के पास भी है लेकिन किसी के द्वारा इस ओर नजर नहीं दौड़ाई जा रही। सूत्र बताते हैं कि माफिया द्वारा तहसील अंचल के अधिकारियों कर्मचारियों से साथ गांठ कर उन्हें नजराना पेश कर रहा है जिसके चलते शिकायत के बाद भी जिम्मेदार विभाग के आला अधिकारी करवाई करने के लिए तैयार नहीं है।
शासन को लग रही आर्थिक चपत
वर्तमान में छुही मिट्टी का वैध खदान जिले में कहीं नहीं है और न ही इस इस तरह की कोई अनुमति खनिज विभाग द्वारा किसी को दी गई है।
चुरहट तहसील के हल्का चुरहट दादर की पहाड़ी से निकली जा रही छुही मिट्टी का खदान करीब 2 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल चुका है इससे जाहिर है कि इस अवैध कारोबार से जहां वनो की हरियाली को क्षति तो पहुंचाई ही है साथ ही शासन के राजस्व की चपत भी लगाई जा रही है। खास बात यह है कि अगर इस कारोबार को विराम नहीं दिया गया तो माफिया भले मालामाल हो जाएंगे लेकिन पहाड़ जहां अपना अस्तित्व खो बैठेगा और सरकार को अच्छी खासी आर्थिक चोट भी पहुंचेगी।
खामोश हैं जिम्मेदार अधिकारी
चुरहट में इन दोनों अवैध खनिज का कारोबार जोरों पर चल रहा है इसकी जानकारी राजस्व खनिजवा पुलिस तीनों के पास है लेकिन किसी के द्वारा अवैध खनिज कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है बताया गया है कि एक तरफ जहां मुरूम का अभय कारोबार अपनी चरम सीमा पर है वहीं दूसरी तरफ छुही का कारोबार तेजी से बढ़ रहा। गगरीय क्षेत्र में हो रहे अवैध छुही मिट्टी खदान संचालन को लेकर जिम्मेदार अधिकारी अब तक खामोश है। इससे जाहिर है कि इस मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों का छुही मिट्टी माफिया को खुली छुट दी रखी है।