चुरहट विधानसभा बनी डकैतों का अड्डा.
टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फोटो.
अपराधियों पर लगाम कसने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आए दिन ठोस कदम उठाए जा रहे हैं जिसके लिए जन जागरूकता के तहत कार्यक्रम भी प्रत्येक थाने बार किए जा रहे हैं.
लेकिन वही अपराधियों की ठाठस इतनी बड़ी है कि अपराध करने में किसी भी प्रकार का डर नहीं दिख रहा है.
ऐसा ही एक प्रकरण चुरहट विधानसभा के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत वुडगौना निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा के साथ डकैती का अपराध कारित किया गया है.
फरियादी ने रामपुर नैकिन थाना मैं रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि 7 .03. 2024 को मैं अपनी मां को चुरहट एसबीआई बैंक लेकर गया था यहां से मैं 90000 रुपए बैंक से प्राप्त किया उसके उपरांत अपनी दो पहिया वाहन गाड़ी क्रमांकMp.17ME9268. मैं लगी डिग्गी में पैसे रखें अपनी मां को लेकर अपने घर के लिए निकल पड़ा रास्ते में हथा के पास गाड़ी खड़ी कर समोसे की दुकान में गया तभी अपराधी व्यक्ति द्वारा मेरी गाड़ी के पास आकर डिग्गी को काटकर पैसे लेकर फरार हो गया जब मेरी मां ने यह घटना देखी तो उसने हल्ला किया मेरे द्वारा भी तुरंत वहां पर पहुंचकर उसे व्यक्ति का पीछा किया गया लेकिन वह व्यक्ति कहीं नहीं मिला हथा टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरा से मेरे द्वारा इस व्यक्ति की पहचान की गई है कि उक्त व्यक्ति द्वारा ही यह घटना की गई है. इसके उपरांत रामपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई.
घटना के चार दिन बीत चुके हैं उसके उपरांत अभी तक पुलिस इस अपराधिक व्यक्ति तक पहुंचने में अक्षम दिख रही है.
जिससे यह सब पता चलता है कि इस समय चुरहट विधानसभा डकैतों का अड्डा बन चुका है.