मुख्यमंत्री ने चुनाव के बाद सीधी को संभाग बनाने पर विचार का आश्वासन दिया — उदय कमल.
लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन के लिए सीधी प्रवास पर आयें म,प्र, के लोकप्रिय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव के बाद सीधी को संभाग बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता उदय कमल मिश्र ने उक्त संबंध में जानकारी दी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से जिला न्यायालय परिसर सीधी के बाहर सीधी को संभाग बनाने एवं अन्य जनहित की मांगों के संदर्भ में अधिवक्ता साथियों के साथ प्रतिक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी स्वयं रुककर ज्ञापन लेते हुए आश्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव के पश्चात सीधी को संभाग बनाने एवं अन्य जनहित की आप अधिवक्ता साथियों की मांगों के संदर्भ में गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। अधिवक्ता साथियों के द्वारा मुख्यमंत्री का माल्यार्पण से स्वागत करते हुए जयकारे के नारे लगाए जिससे मुख्यमंत्री जी आत्म विभोर हो गए।
सीधी को संभाग बनाने एवं अन्य जनहित मांगों के ज्ञापन देने के दौरान अधिवक्ता राम राज सिंह चंदेल, धर्मोंत्तम पांडे,विनय धर द्विवेदी, आदित्य शुक्ल, गिरीश मिश्र,राम शरण द्विवेदी, उमेश तिवारी, श्रवण द्विवेदी,ललन तिवारी, भूपेंद्र दुबे, श्रीकांत त्रिपाठी, सुभाष गौतम,संजय निगम, ओमप्रकाश त्रिपाठी, शेषमणि पटेल, राजेन्द्र पांडे, चंद्र प्रताप उपाध्याय, अरुणोदय द्विवेदी, रामलाल विश्वकर्मा, प्रकाश सिंह चौहान, रणविजय वर्मा, विनोद दुबे, संजय दुबे, नंदलाल पांडे,टी के पांडे, लक्ष्मण तिवारी, कमलेश पटेल, धनश्याम गुप्ता, रविन्द्र गौतम, श्याम सुंदर वर्मा , प्रवीण शुक्ल, राजेन्द्र तिवारी, प्रवीण द्विवेदी, श्यामसुंदर वर्मा, जीवेन्द्र द्विवेदी, नागेश्वर मिश्र, बृजलाल विश्वकर्मा, रामदयाल विश्वकर्मा, सुनील पटेल, रमेश तिवारी, सुनील उपाध्याय सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद थे।
उदय कमल मिश्र.