लगातार 10 सालो से कर रहे डाॅ प्रशांत तिवारी रक्तदान, लोगों के लिए बने मिसाल – विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर किया रक्तदान
मंगलभारत/ रीवा
आज विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पूर्व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रशांत तिवारी ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया ज्ञात होगी डॉक्टर प्रशांत तिवारी लगातार 10 वर्षों से रक्तदान कर लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं ब्लड डोनेशन का कोई भी कार्यक्रम हो और डॉक्टर प्रशांत तिवारी उसे कार्यक्रम में ब्लड डोनेट ना करें ऐसा नहीं होता वह अक्सर ऐसे ही कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य करते आ रहे हैं ऐसे ही विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर उन्होंने रक्तदान किया है
बलराम पांडे से बात करते हुए डॉक्टर प्रशांत तिवारी ने बताया कि रक्तदान एक छोटा सा प्रयास है, लेकिन इसका प्रभाव बहुत बड़ा होता है। यह न केवल जरूरतमंद लोगों की जान बचाता है, बल्कि समाज में दूसरों की मदद करने की प्रेरणा भी देता है। इसलिए, हमें सभी को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और इस नेक कार्य में योगदान देना चाहिए।रक्तदान एक महान और मानवीय कार्य है जो जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाने में मदद करता है। यह एक ऐसा दान है, जिसे कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कर सकता है, और इसके जरिए समाज में जीवन बचाने का महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।
डॉक्टर प्रशांत तिवारी ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का एक माध्यम है एक यूनिट रक्त कई लोगों की जान बचा सकता है। विशेष रूप से दुर्घटनाओं, सर्जरी, गर्भावस्था के दौरान या रक्त संबंधित बीमारियों जैसे थैलेसीमिया और कैंसर के इलाज में रक्त की आवश्यकता होती है।
साथ ही रक्तदान करना मानवता की सेवा करना है जिसमें आप रक्तदान के जरिए आप किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं। यह दूसरों के प्रति आपकी संवेदनशीलता और मानवता को दर्शाता है। एवं रक्तदान स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जो रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
मनीष द्विवेदी. बलराम पांडेय
प्रबंध सम्पादक. सलाहकार सम्पादक