मंगल भारत सीधी:-प्रदेश में कई शिक्षक संगठन काम कर रहे हैं अपने अपने विचारों को लेकर उन्हीं में से एक अशासकीय शिक्षक संगठन का गठन आज सीधी में हुआ जो आने वाले समय में प्रदेश स्तर में अपनी जगह बनाएगा. अध्यक्ष के रुप में राजेश शुक्ला. उपाध्यक्ष लवकेश कुमार यादव. सचिव रमाकांत मिश्रा. कोषाध्यक्ष रजनीश कुशवाहा. सह सचिव धर्मेंद्र कुमार मिश्र. Sanyukt Sachiv jainendra Kumar. कार्यकारिणी सचिव रागिन मिश्र. मीडिया प्रभारी मनीष द्विवेदी. सुभाष यादव मनीष गुप्ता . Manish Vishwakarma Piyush Pandey. अमित कुमार पांडे. उमा सोनी. अशोक कुमार वर्मा एवं 50 लोगों के द्वारा इस संगठन के अध्यक्ष एवं समस्त पदों का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया.