राजपुरोहित आचार्य उदित प्रसाद शास्त्री अब इस दुनिया में नहीं है पूरा चुरहट हुआ शोकमय

परिषद चुरहट के माने जाने संस्कृत के प्रकांण्ड विद्बान,ब्याकरणाचार्य राजपुरोहित 95वर्षीय उदित प्रसाद शास्त्री अब नही रह  वे एक लम्बा हरा भरा पाण्डेय परिवार को सदा सदा के लिये छोड गये बता दे कि श्वी शास्त्री चक्रपाणि प्रसाद पाण्डेय रिटायर प्राचार्य,डा.दधिवल प्रसाद पाण्डेय ,छोटेलाल पाण्डेय के बडे भाई थे वही पुस्कर पाण्डेय ,द्बिपुस्कर पाण्डेय उर्फ बुदुन , भागवत वक्ता आचार्य त्रिपुस्कर शास्त्री उर्फ पिंकू व चतुर्थ पुस्कर पाण्डेय के पिता जी थे वही संन्तोष पाण्डेय एडवोकेट ,गिरीश पाण्डेय पूर्व पार्षद ,अमित पाण्डेय जल उपभोक्ता संस्था सदस्य के बडे पिता जी रहे ।श्वीशास्त्री जी हांलाकि 6माह पूर्व से ही अस्वस्थ चल रहे थे लेकिन कोई गम्भीर बीमारी से पीडित नही थे लेकिन अधिकतम उम्र के चलते अस्वस्थ चल रहे थे जो 6अगस्त की सुबह 10बजे अपना दम तोड दिये इनकी मौत की खवर पूरे क्षेत्र मे हवा की तरह फैल गयी जहा अंन्तिम दर्शन करने व श्वद्धाजलि देने वालो का जमघट लग गया | शास्त्री चुरहट के राजघराने से जुडे हुये ब्यक्तियो मे से एक रहे है बता दे की उदित प्रसाद शास्त्री अपने संयमित जीवन व विद्बता के चलते चुरहट के अलावा दूर दूरांचल तक चर्चित रहे है व राजघराने से काफी नज दीकी बनी रही । इनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुयी है वही चुरहट नगर मे अब इस उम्र के ब्यक्ति का अभिव हो चुका है ।इनके निधन पर सीधी क्षेत्र के पूर्व सांसद गोविंन्द मिश्व,शरदेंन्दु तिवारी भाजपा प्रदेश मंत्री सहित पूरे चुरहट का जन समुदाय उपस्थित रहा

आपको बताते चले की कुछ दिनो पहले ही नाजुक हालत के दौरान अजय सिंह राहुल भैया को जैसे ही उन्हें मालूम हुआ कि शास्त्री जी की तबीयत खराब है वह तत्काल उनके घर जा पहुंचे थे और तबीयत का जायजा लिया था और उनके सभी परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी थी

इसके पहले भी सीधी जिले के लोकप्रिय सांसद रीती पाठक एवं भाजपा नेता शरदिंदु  तिवारी भी पहुंचकर उनका हालचाल जाना था

और साथ ही है कई बड़े राज नेता ताबियत पुछ ताछ करने आते ही रहे