नई दिल्ली: इन दिनों लगातार वेब सीरीज का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. बेहद अलग तरह के विषयों से लेकर बोल्ड विषयों तक, हर चीज पर वेब सीरीज इंटरनेट पर मिल रही हैं. ऐसे में अब इस क्षेत्र में सबसे चौंकाने वाली एंट्री हुई है राधे मां की जो जल्द ही एक वेब सीरीज ‘राह दे मां’ दर्शकों को देखने को मिलेगी. हाल ही में इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है. फिल्मी दुनिया और उसके स्ट्रगल के इर्दगिर्द घूमती इस वेब सीरीज में राधे मां बोलती हुई नजर आ रही हैं.
इस वेब सीरीज में खुद के भगवान होने का दावा करने वाली राधे मां अपनी एक्टिंग का डेब्यू कर रही हैं. इस वेब सीरीज में कई बोल्ड सीन भी देखने को मिल रहे हैं. इस फिल्म में दो लड़कियों के बीच भी किसिंग सीन दिखाया गया है. ट्रेलर से साफ है कि इस वेब सीरीज में युवाओं से जुड़े मुद्दे दिखाए गए हैं. इस वेब सीरीज में राधे मां अपने भक्तों को सही राह दिखाती नजर आ रही हैं. आप भी देखें इस वेब सीरीज का ट्रेलर.
बता दें कि इस वेब सीरीज को रमन हांडा ने प्रोड्यूज किया है. इसके निर्देशक हैं सुमित माथुर और इसमें कई कलाकार नजर आने वाले हैं.