विधानसभा इलेक्शन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सीधी तरुण नायक एएसपीअनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं सभी थाना चौकी प्रभारियों को अपराध और अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही का निर्देश जारी किया है उक्त निर्देशानुसार Sdop चुरहट एवं रामपुर नैकिन थाना प्रभारी डीएसपी मैडम के मार्गदर्शन में रामपुर नैकिन थाने के उप निरीक्षक राजेश पाडेय के द्वारा प्रभावी कार्यवाही सतत जारी है| इसी के तहत सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे ने कड़ी मशक्कत के साथ बड़ी कार्यवाही करते हुए शराब से भरी बोलेरो से 40 पेटी अंग्रेजी गोवा ब्रांड की शराब परिवहन में उपयोगित बोलेरो सहित बरामद की है| प्राप्त सूचना के अनुसार रामपुर नैकिन थाने के उप निरीक्षक राजेश पांडे एवं पिपराव चौकी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 40 पेटी अवैध गोवा ब्रांड की शराब बरामदी में सफलता पाई है शराब को एक बोलेरो में भर कर शहडोल रोड से लाई जा रही थी जो राजेश पांडे के नेतृत्व में रामपुर नैकिन एवं पिपराव पुलिस की नाकेबंदी और सघन जांच को देख कर वापस मुड़कर भाग निकली लेकिन तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे ने अपनी टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए गाड़ी का पीछा कर लिया आरोपियों को लगा कि पुलिस से नहीं बच पाएंगे तो गाड़ी को खड़ी करके मौके से भाग निकले बोलेरो गाड़ी को जब खंगाला गया तो बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब गोवा ब्रांड की 40 पेटियां बुलेरो से बरामद हुई जो इलेक्शन के मद्देनजर मतदाताओं और चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से क्षेत्र में लाई जा रही थी लेकिन रामपुर नैकिन पुलिस के उपनिरीक्षक राजेश पांडे के चक्रव्यूह को नहीं भेद सके और अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को मंजिल तक पहुंचने से पहले ही चौकस और चौकन्नी रामपुर नैकिन और पिपराव पुलिस द्वारा धर दबोच लिया गया जो पुलिस की बड़ी कामयाबी साथ इलेक्शन को धनबल और प्रलोभन से प्रभावित करने वाले तत्वों की मनसा पर कमरतोड़ करारी कार्यवाही है साथ ही यह कामयाबी रामपुर नैकिन थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश पांडे की निर्भयता और कुशलता को प्रदर्शित करती है|राजेश पांडे द्वारा बड़ी मात्रा में नशीला सिरप अवैध शराब कारोबार महिला से हुई लूट का पर्दाफाश और अवैध रेत परिवहन इत्यादि कार्यवाही उनके द्वारा की जा चुकी है कार्यवाही से क्षेत्रीय अपराधियों में खलबली मची हुई हैं| इलेक्शन को निष्पक्षता और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शांति और स्वतंत्र वातावरण बना रहे जिस पर संज्ञान लेते हुए रामपुर नैकिन थाना प्रभारी वा पिपराव चौकी प्रभारी द्वारा की जा रही है 40 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ने के एवज में रामपुर नैकिन पुलिस राजेश पांडे के साथ पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक सीधी तरुण नायक द्वारा की गई है |