*मड़वास।दो बाईकों की आपस में हुई जोरदार टक्कर*
*घटना अमहिया मड़वास का*
*जिला अस्पताल किया गया रेफर*
अभी अभी दो बाइक का आमने सामने से जोरदार टक्कर हुआ जिसमें एक बाइक में सवार अनिल तिवारी पिता शंकर तिवारी निवासी मझगवां 22 तथा दूसरी गाड़ी में अनीश कोल पिता राजेंद्र उम्र 18 सोम बहादुर पिता शिवलाल उम्र 28 शिव नाथ कोल उम्र 30 अनिल मझिगवा से मड़वास की ओर जा रहे थे मड़वास से मझिगवां की ओर जा रही बाइक आपस में में भिड़ंत हो गई जोकि मड़वास सीएचसी अस्पताल से जिला अस्पताल की ओर रेफर कर दिया गया है जिसमें इन सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।