थाना प्रभारी के सामने पुलिस वाले की गुंडागर्दी :-सीधी.

मंगल भारत सीधी:-वर्दी की ताकत पर चुरहट थाना प्रभारी के सामने a.s.i. सचिन यादव. आरक्षक मनीष तिवारी. आरक्षक फरहान खान द्वारा कथित तरीके से अभिमन्यु सोनी पर रात भर बल प्रयोग एवं रिश्वत लेने का मामला सामने आया है.

 

फरियादी अभिमन्यु सोनी ने बताया कि विगत रात मेरे पास a.s.i सचिन यादव का मेरे पास फोन आया और उसने बोला कि तुम्हारे द्वारा सो नंबर को फोन किया गया है तो मैंने स्वीकारा हां तो बोला कि तुरंत थाने आ जाओ जब मैं वहां गया तो मुझे लॉकअप में बंद कर सचिन यादव मनीष तिवारी फरहान खान द्वारा थाना प्रभारी के सामने लाठी डंडे और बेल्ट से काफी मार की जिससे मेरा पूरे शरीर में चोट के निशान बने हुए हैं.

सचिन यादव द्वारा मुझसे ₹40000 की मांग की गई. बाद में बोला कि 25000 लाओ फिर तुम को घर जाने देंगे.

मेरे द्वारा मेरे भांजे को फोन करके ₹25000 लाने को कहता हूं और सचिन यादव को एवं मनीष तिवारी को देता हूं. जिसके उपरांत मुझे घर जाने दिया जाता है. काफी भय में होने के कारण आज सुबह अपने परिजनों से इस घटना की जानकारी देता हूं एवं एसडीओपी चुरहट के समक्ष आवेदन देता हूं जहां से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट द्वारा मुझे रीवा रेफर कर दिया जाता है.

 

अगर ऐसे ही घटना होती रही तो प्रशासन के ऊपर से जनता का विश्वास हट जाएगा फिर वह दिन दूर नहीं जब जब जनता ही न्याय स्वयं ही कर लेगी.