भारत में पहली बार पैंक्रियाज ट्रांसप्लांट के बाद महिला ने दिया बच्ची को जन्म

भारत में पहली बार पैंक्रियाज ट्रांसप्लांट के बाद महिला ने दिया बच्ची को जन्म.

पीजीआई चंडीगढ़ यानी यानी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) ने प्रत्यारोपण सर्जरी में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पीजीआई में किडनी-अग्न्याशय प्रत्यारोपण करवा चुकी उत्तराखंड की 32 वर्षीय महिला ने संस्थान में एक बच्ची को जन्म दिया। दावा किया जा रहा है कि पैंक्रियाज ट्रांसप्लांट के बाद बच्चे को जन्म देने का यह भारत का पहला मामला है। सिजेरियन ऑपरेशन के बाद महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर आशीष शर्मा ने कहा कि भारत में अब तक 150 से कम पैंक्रियाज ट्रांसप्लांट यानी अग्न्याशय प्रत्यारोपण किए गए हैं और अकेले पीजीआई ने इनमें से 38 का योगदान दिया है। हमारे संस्थान में अग्न्याशय प्रत्यारोपण के बाद यह पहला प्रसव है और संभवत: भारत में यह पहला बच्चा है। हालांकि, अमेरिका में लगभग 35,000 अग्न्याशय प्रत्यारोपण (पैंक्रियाज ट्रांसप्लांट) किए जाने के साथ विश्व स्तर पर अग्न्याशय प्रत्यारोपण काफी सामान्य है। यह हमारे देश में अभी शुरू हुआ है।

हिम्मत है तो बिहार में आरएसएस पर बैन लगाएं, सुशील मोदी की लालू को चुनौती
केंद्र सरकार के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन लगाने के बाद बिहार की सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो वे बिहार में आरएसएस पर बैन लगाएं। वे अपने वोट बैंक के लिए पीएफआई का बचाव कर रहे हैं। इससे पहले लालू ने कहा था कि पीएफआई की तरह आरएसएस जैसे संगठनों पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि 2047 तक भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने में लगा संगठन पीएफआई धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा है। कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू जैसे नकली धर्मनिरपेक्ष दल पीएफआई को पॉलिटिकल कवर दे रहे हैं। नीतीश सरकार फुलवारीशरीफ मामले की जांच एनआईए को नहीं सौपना चाहती थी। लालू प्रसाद आतंकी संगठन के लोगों का मजहब देखकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। सुशील मोदी ने कहा कि महागठबंधन के नेता प्रतिबंधित पीएफआई को पॉलिटिकल कवर देने के लिए इसकी तुलना आरएसएस जैसे देशभक्त और अनुशासित संगठन से कर रहे हैं।

भारत-अमेरिका के संबंध आज दुनिया को प्रभावित करते हैं: एस जयशंकर
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध आज दुनिया के बाकी हिस्सों को प्रभावित करते हैं क्योंकि ऐसे बहुत से देश हैं जो व्यक्तिगत रूप से एसोसिएशन को देखते हैं। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय रूप से बहुत सारे देश उन समाधानों की आशा करते हैं जिन्हें दुनिया कई पहलुओं में खोज रही है। जयशंकर ने कहा, मुझे लगता है कि आज हमारे संबंध शेष विश्व को प्रभावित करते हैं। ऐसे कई देश हैं जो व्यक्तिगत और द्विपक्षीय रूप से बेहतरी के कुछ हिस्से के लिए हमें देखते हैं, जिसके लिए वे समाधान की उम्मीद करते हैं, जिसे दुनिया कई मायनों में खोज रही है। एक प्रेस-वार्ता में एस जयशंकर ने कहा कि अमेरिका का ये दौरा दोनों देशों के बीच सकारात्मक बढ़ाऐग। उन्होंने कहा कि यात्रा बहुत आरामदायक थी और उन्होंने अमेरिका में मंत्रियों के साथ कुछ बहुत अच्छी बातचीत की।

फिर तो फ्री कंडोम भी मांगोगी, सैनिटरी पैड की मांग पर बोली बिहार की एमडी
बिहार महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एमडी हरजोत कौर ने कहा, ‘आप आज सैनिटरी पैड मांग रही हो, कल आप कंडोम मांगोगी।’ वीडियो में स्कूली छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन मुफ्त में देने की मांग करते हुए देखा जा सकता है ताकि उन्हें जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़े। एक स्कूली छात्रा ने सवाल किया, सरकार बहुत सारा मुफ्त सामान दे रही है। क्या हमें 20-30 रुपये के सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है? आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने लड़की के सवाल का जवाब देते हुए कहा, क्या मांगों का कोई अंत है? कल आप कहेंगे कि सरकार जींस और खूबसूरत जूते दे सकती है। जब परिवार नियोजन की बात आती है, तो आपको मुफ्त कंडोम भी चाहिए। हरजोत कौर ने कहा, आपको सरकार से चीजें लेने की आवश्यकता क्यों है? यह सोच गलत है। लड़कियों ने उनके दावों का खंडन करते हुए कहा कि सरकार वोट के लिए चुनाव के दौरान बहुत कुछ करने का वादा करती है। इसपर हरजोत कारू ने कहा, वोट मत दो। बन जाओ पाकिस्तान।