व्यापमं महाघोटाले को मुद्दा बनाने में जुटे व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा

प्रदेश की राजनीति में भले ही व्यापमं घोटाला अब शांत हो चुका है, लेकिन पूर्व विधायक व व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा आज भी इस मामले को अपने इलाके में जिंदा किए हुए हैं। वे इसे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए अब वे इस मामले को रतलाम के हर घर में पहुंचाने के तमाम प्रयास कर रहे हैं। अपने इस मकसद में सफल होने के लिए उनके द्वारा व्यापमं से जुड़े 25 प्रश्नों की व्यापमं ज्ञान प्रतियोगिता कराई जा रही है। इन प्रश्रों के सही उत्तर देने वालों के लिए बाकायदा इनामी राशि की भी घोषणा की गई है। जिसके तहत सही जवाब देने वालों को एक हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक की नकद राशि दी जाएगी। श्री सकलेचा ने यह दाव खास तौर पर व्यापमं घोटाला की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने के लिए चला है। खास बात यह है कि प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स से कोचिंग क्लासों में भी व्यापमं से जुड़े प्रश्न पूछे जा रहे हैं।
भाजपा का दावा नहीं होगा कोई असर
पारस सकलेचा का कहना है की सरकार व्यापमं घोटाले के आरोपियों को बचाने में जुटी है। ऐसे में वह इस महाघोटाले को लेकर जनता में चिंता जागृत कर रहे हैं। वहीं पारस सकलेचा के इस कैम्पेन को लेकर बीजेपी के नेताओं का कहना है उनके इस अभियान का कोई असर नहीं होगा। बीजेपी विकास के दम पर चुनावी मैदान में जाएगी। व्यापमं घोटाले के दम पर पारस सकलेचा भले ही भोपाल में सरकार की नाक में दम कर चुके हैं लेकिन इस व्यापमं ज्ञान प्रतियोगिता का कितना असर रतलाम के मतदाताओं पर होगा। इस सवाल का जवाब तो आगे आने वाला विधानसभा चुनाव ही बताएगा।